बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
बाढ अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है बता दें कि पंडारक से कंचन देवी नामक महिला को करंट लगा था वह इलाज कराने अस्पताल में आई अस्पताल कर्मियों द्वारा एक्सपायरी सलाइन का दो बोतल पानी मरीज को चढ़ा दिया गया उसके बाद परिजन की नजर जब उस पानी की बोतल पर पड़ी तो हंगामा करने लगे परिजन के हंगामा पर पुलिस आई और मामले को शांत करवाया वहीं अस्पताल उपाधीक्षक विनय कुमार चौधरी ने बताया कि दोषी कर्मियों पर जल्द से जल्द विभागीय कार्रवाई होगी मिली जानकारी के अनुसार पानी का मैन्युफैक्चरिंग डेट मार्च 2023 था और एक्सपायरी डेट फरवरी 2025 था इस घटना को लेकर अस्पताल में घंटो अफरा तफरी मची रहा वही मरीज के परिजन द्वारा अस्पताल उपाधीक्षक को लिखित आवेदन दिया गया है अब देखना होगा कि अस्पताल उपाधीक्षक दोषी कर्मियों पर कब तक कार्रवाई करतेह हैं।
बाइट विनय कुमार चौधरी उपाधीक्षक
बाइट परिजन
Comments


