स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संघ भवन, जमाल रोड, पटना में संघीय झंडोतोलन का कार्यक्रम सम्पन्न
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की 100वीं वर्षगाठ मनाते हुए आज दिनांक 21.01.2024 को स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संघ भवन, जमाल रोड, पटना में संघीय झंडोतोलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर उपस्थित शिक्षक नेताओं के द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के स्वर्णिम इतिहास को याद करते हुए शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थी के मौजूदा सवालों पर अपना दृढसंकल्प को दुहराया गया। इसके साथ ही, संघ के अध्यक्ष श्री रघुवंश प्रसाद सिंह एवं महासचिव सह पूर्व सांसद श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के द्वारा प्रेषित संदेशों के आलोक में अगले वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने का भी संकल्प लिया गया है। उक्त अवसर पर सर्वश्री चन्द्र किशोर कुमार, प्रबंध सम्पादक, प्राच्य प्रभा, श्री बामेश्वर शर्मा, प्रबंध निदेशक, माध्यमिक शिक्षक प्रेस, श्री विनय मोहन, संयुक्त सचिव, श्री प्रवीण, कोषाध्यक्ष, डॉ. मृत्युंजय कुमार, सचिव, छात्र कल्याण परिषद्, श्री देवनन्दन प्रसाद सिंह, सदस्य, राज्य कार्यसमिति, नालंदा, श्री सुशील कुमार, सचिव, पटना प्रमंडल, डॉ. गौतम महात्मा, सदस्य, राज्य कार्यसमिति, श्री सुधीर कुमार, सदस्य, राज्य कार्य