अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला
हाजीपुर। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरिसिया गांव में अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर बालू माफियाओ ने ईट -पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस ने बालू माफिया पर कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को धर दबोचा। मौके से तीन लोडर जब्त किया गया।
मिली जनाकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाने की पुलिस को शनिवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में अवैध बालू का परिवहन एंव ढुलाई किया जा रहा है। सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना प्रभारी अशोक त्रिपाठी दल बल के साथ तेरसिया गांव पहुंचे। पुलिस जब चिन्हित जगह पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग हाईवा एंव लोडर से बालू लोडिंग कर रहे थे। पुलिस के अचानक पहुंचते देख वे लोग भागने लगे। भाग रहे लोगो का जब पुलिस ने पीछा की तो बालू माफियाओ ने ईट -पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें पुलिस के पांच से सात जवान जख्मी हो गए। बालू माफियाओं के द्वारा ईट -पत्थर के हमला करते देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाग रहे 11 लोगों को धर दबोचा साथ ही मौके से तीन लोडर जब्त किया कर लिया।
बालू माफिया अवैध बालू खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरिसिया दियारा क्षेत्रों में बालू माफिया अवैध बालू खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं, सूत्रों के अनुसार प्रति दिन रात के अंधेरों में बालू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध बालू की ढुलाई किया जा रहा है। बालू माफिया पीछे कई सालों से समय से बालू के अवैध खनन को रात के अंधेरे में अंजाम देते है। बालू माफिया पुलिस को चकमा देकर रात में थानो के के सामने से गुजरने वाले बालू से लोड हाईवा और ट्रैक्टर और बड़ी असानी से निकल जाते है। हालांकि अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग और वैशाली पुलिस बालू माफियाओं के लगातार कार्रवाई कर रही है मगर इसके बाद दियारा क्षेत्रों में भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
हाजीपुर- गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरिसिया गांव में छापेमारी के दौरान जब्त लोडर