बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने गुरूवार को दुर्लभ व खतरनाक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहे 10 माह के आयांश के इलाज के लिए अपने एक महीने का वेतन दिया है। पटना के रूपसपुर में रहने वाले आयांश की गंभीर बीमारी का पता लगने के बाद मुकेश सहनी खुद उनके घर गए। वहां उन्होंने आयांश और उनके परिजनों से मुलाकात कर आयांश का हाल जाना और फिर अपने एक महीने का वेतन उसके इलाज के लिए देने का फैसला किया।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि आयांश की बीमारी अत्यंत दुर्लभ है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी के इलाज के लिए जिस इंजेक्शन की जरूरत है वो 16 करोड़ रुपये का है। इस परिवार के लिए इतनी रकम एकत्र करना संभव नहीं है। लेकिन इस मुश्किल वक़्त में बिहार के लोग आयांश के साथ हैं। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि आयांश को बचाने की मुहिम में आगे आएं और जिससे जितना बन पड़े, उनकी मदद जरूर करें। हमने अभी एक महीने का वेतन दिया है। आगे जरूरत पड़ेगी तो हम और भी मदद करेंगे। इस मौके पर देव ज्योति, आनंद मधुकर यादव,पप्पू चौहान, बैधनाथ सहनी, अर्जुन सहनी मौजूद रहे।
Comments