बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बहू ने ससुर की अंतिम संस्कार करने की थाने से मांगी अनुमति
बाढ़ के मसूद बिगहा मोहल्ले से एक ऐसा मामला सामने आया है कि आप भी सुन कर चकित और हैरान हो जायेंगे।स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अमरजीत नामक स्वास्थ्यकर्मी की मौत शुक्रवार की रात अचानक से हो गई।घर में सिर्फ एक बेटा और बहु थी,अमरजीत की पत्नी के मौत चार पांच महीने पहले कैंसर से हो चुकी थी,अमरजीत की एक बेटी है जो हैदराबाद में रहती है वो पिता को देखने नहीं आई।आसपास के लोग अंतिम यात्रा की तैयारी में जुटे थे तभी सूचना मिली कि अमरजीत का बेटा भी घर छोड़ भाग गया।समाज के प्रबुद्ध जनों और अस्पताल के सहयोगियों ने थाना में लिखित आवेदन देकर बहु या उनके परिजन के द्वारा अंतिम संस्कार करने की अनुमति मांगी।इस घटना की पूरे बाढ़ में चर्चा है वहीं रिश्तेदार और मोहल्ला वासी बेटा की तलाश में जुटे हुए है।


