पहली ही बैठक में दिखा बवाल…
जाने क्या होगा विकास का हाल…
जिला परिषद के बैठक में परिषदों ने विरोध..
समिति के चयन में धांधली का लगाया आरोप…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
3/1/2022
बिहार में पंचायती राज व्यवसथा को बेहतर करने और ग्रामीण विकास के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों के सामजंस्य के लिऐ कई तरह के पद बनाये गये है..जनता के बीच जनता के लिऐ अगर सोचने वाला हो तो विकास में गति आती है..लेकिन अपने जिले में हाल ही कुछ दुसरा है…
बिहार में पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही अब जिला परिषद एवं समितियों के लिए जनप्रतिनिधियों की जंग शुरू हो गई है ..बक्सर जिले में भी जिला परिषद का गठन हो चुका है और अध्यक्ष के मनोनीत होने के बाद पहली बैठक में ही …अध्यक्ष के खिलाफ कुछ जिला परिषदों ने हंगामा मचा दिया ..स्थाई कमेटी के चयन में धांधली और मनमानी रवैया को लेकर जिला पार्षदों का एक पक्ष काफी नाराज दिखा बैठक से निकले जिला परिषदों ने कहा कि जिला परिषद के अध्यक्ष का रवैया मनमानी वाला है और समितियों में उन्हें वाजिब जगह नहीं दी जा रही है.. जिसका वह विरोध कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे उन्होंने साफ तौर पर जिला परिषद के कार्य शैली और वांछनीयता को सवालों के घेरे में खड़ा किया ..नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि वो इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से करेंगें.. अगर सुनवाई नहीं हुई तुम वे इस्तीफा भी देने के लिऐ तैयार है..।