बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बख्तियारपुर प्रखंड के कई गांव में घुसा गंगा का पानी
बाढ़। बख्तियारपुर प्रखंड के कई गांवों में गंगा नदी का पानी घुस गया है जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रखंड के काला दियारा, रूपस, मरूआही, महाजी, ननकी टोला,नीरपुर आदि गांव में गंगा नदी का पानी घुस गया है। इसके कारण लोगों को चलने फिरने में दिक्कत हो रही है ।वही मवेशी पालक भी परेशान हैं ।
मवेशियों को रखने और उन्हें चारा मुहैया कराने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।कई गांव में पानी के प्रवेश कर जाने से सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है ।वहीं दूसरी तरफ रबी फसलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। बड़े पैमाने पर किसानों को क्षति होने की संभावना है। पीड़ित बताते हैं कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार की है सुविधा नहीं मिलने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है घरों में पानी घुस जाने से खाने पीने का सामान भी नदी में बह गया खाने को हम लोग तरस रहे हैं लेकिन सरकार हम लोगों की समस्या को निदान नहीं कर रही है ।