बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ कोर्ट रेल हाल्ट पर ट्रेन का ठहराव देने की मांग
बाढ़। अनुमंडल के बाढ़ कोर्ट रेल हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन की ठहराव की ग्रामीणों ने मांग की है। बाढ़ प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में लोगो ने रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ कोर्ट हाल्ट पर सैकड़ो लोग कोर्ट के काम से आते जाते है। इस हाल्ट पर महज एक पैसेंजर ट्रेन सुबह 7 बजे रुकती है ,जबकि इस रूट पर चार पैसेंजर ट्रेन मोकामा से पटना के बीच चलती है जो बाढ़ कोर्ट हाल्ट छोड़ कर सभी हाल्ट पर रुकती है।अन्य पसेंजर ट्रेन के भी ठहराव की मांग की