बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बाढ़ वासियों के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तोहफा
40 लाख की लागत से बना
स्थाई आश्रय स्थल
बाढ नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 40 लाख की लागत से वार्ड नंबर 27 में निशुल्क अस्थाई आश्रय बनाया गया है। आश्रय स्थल में गरीब लाचार या घर से निकल गए व्यक्ति यहां पर निशुल्क आश्रय ले सकता है । आश्रय स्थल में 30 बेड लगाया गया है सभी बेड पर कंबल चादर गद्दा के साथ-साथ गर्मियों में भी रहने के लिए पंखा आदि की व्यवस्था की गई है इसके अलावा शौचालय एवं स्नान के लिए भी व्यवस्था की गई है सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं एवं आश्रय स्थल में रहने वाले लोगों के लिए लाकर टीवी एवं सीसीटीवी की व्यवस्था व्यवस्था की गई है वैसे लाचार एवं शहर में आए दूर दराज सेआए आदमी अपनी पहचान देकर आश्रय स्थल में आश्रय ले सकते हैं ।नगर अध्यक्ष ने बताया कि खाने-पीने की भी व्यवस्था कुछ दिनों बाद की जाएगी। आश्रय की देखरेख आजिबका
दीदी द्वारा की जाएगी।