*बासड़ा धनजी में कुशीप महंत श्री गोपाल शरणजी महाराज का हुआ भव्य स्वागत
*जालोर जिले के बासड़ा धनजी गांव में कुशीप से आये महंत जी श्री गोपाल शरणजी महाराज का वैष्णव पदमदासजी फॅमिली ने जोरदार स्वागत किया, स्वर्गीय पदमदासजी के गंगा परसादी के अवसर श्री गोपालजी शरण जी महाराज का आगमन हुआ, महाराजजी ने अपने प्रवचन के माध्यम से आये हुए वैष्णव समाज के लोगों को राम नाम की महिमा बताई और अपने माता पिता की सेवा के लिए प्रेरित किया फिर महाराज जी ने नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा की नशा हमारे जीवन हमेशा दुःख देता है, अगर आप नशा करोगे तो आपकी आपकी संताने भी. आपको देख कर नशा करेगी.
महाराज जी ने बताया की बच्चों को बचपन से ही सनातन के प्रति जोड़े रखे और संस्कर्ति से अवगत करते रहे. क्युकी आधुनिक समय में बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ाते पढ़ाते हम बच्चो को संस्कार देना भूल जाते है, जब बड़े होते है तो उनको राम और कृष्ण के बारे में पता ही नहीं होता है. इसलिए पढाई के साथ साथ बच्चो सनातन से भी जोड़िये.