बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन
बाढ़ बाढ़ प्रखंड के धनावा मुबारकपुर पंचायत के इटवा गांव में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नव कुंज कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर मुखिया गोपाल कुमार एवं उनके प्रतिनिधि धीरज कुमार ने पुष्प गुछ और अंग वस्त्र देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी का भबय स्वागत किया। उद्घाटन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वच्छता कर्मियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहां की गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है। बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का उद्देश्य है कि गांव का जो कचरा है। उसे वेस्ट प्रोसेसिंग मशीन मे डालकर कचरा को अलग कर उपयोगी बनाया जाएगा ग्रामीणों से अपील करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि गांव से कचरा उठाने में आप लोग भरपूर सहयोग करें ताकि शहर की तरह आपका गांव भी सुंदर और स्वच्छ हो।