बेतिया में दीनाभाना भंगी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह, नेताओं ने दिए समाज को राजनीतिक अधिकारों के आश्वासन*
*बेतिया में दीनाभाना भंगी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह, नेताओं ने दिए समाज को राजनीतिक अधिकारों के आश्वासन*
*बाल्मीकि भंगी मेहतर समाज के वीर गाथा समारोह में उठी स्थायी नौकरी, समान वेतन और राजनीतिक हिस्सेदारी की माँग*
बेतिया। 31 अगस्त , आज बेतिया के मंगल पैलेसे में नील सेना संगठन द्वारा महान समाजसेवी दीनाभाना भंगी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में “बाल्मीकि भंगी मेहतर समाज के वीर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह सह वीर गाथा” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कई राजनीतिक दलों और संगठनों के गणमान्य नेता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल, भाजपा विधायक भागीरथी देवी, विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश निषाद, विजय रावत, मिथिलेश कुमार, शिबू रावत, गणपत रावत, अर्जुन कुमार, रोहित कुमार, अरुण रावत सहित अनेक समाजसेवी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद संजय जायसवाल हा कि बाल्मीकि भंगी मेहतर समाज को राजनैतिक अधिकार दिलाना भाजपा की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार में नवगठित सफाई कर्मचारी आयोग में इस समाज का बेटा ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बनेगा।
भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने ठेकेदारी व्यवस्था खत्म कर स्थायी नौकरी और समान काम के लिए समान वेतन दिलाने की बात कही।
विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने भी ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सफाई कर्मियों को स्थायी नौकरी देने की वकालत की।
नील सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वाल्मीकि ने समाज को पाँच विधानसभा सीटों पर टिकट देने की माँग की। साथ ही, सफाई कर्मियों को “स्वच्छता सैनिक” का दर्जा देने की भी मांग रखी।
कार्यक्रम का संचालन बेतिया के वार्ड पार्षद और नील सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष विशाल राम ने किया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।


