बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भदौर पुलिस ने पिंकी हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार
बाढ़। भदौर पुलिस ने पिंकी देवी हत्याकांड के नामजद बदमाश विकास प्रसाद उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्तारी के भय से आरोपी छिपकर रह रहा था ।मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी 23 की रात को काजीचक गांव में विक्की द्वारा वर्चस्व को लेकर की गई गोलीबारी के दौरान पिंकी देवी को गोली लग गई थी ।पिंकी देवी को पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान उसने 7 जनवरी को दम तोड़ दिया
। घटना के बाद बदमाश गांव छोड़कर भाग गया था। थानाध्यक्ष रामानुज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर बदमाश को खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर सुलतानगंज थाना क्षेत्र में डकैती के दौरान हत्या करने के मामले में भी नामजद है।