भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा बिहार के गाँव गाँव तक पहुँचाएगी एनसीपी – राणा।
बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संयोजक श्री राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज से भाजपा भगाओ देश बचाओ पदयात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें पार्टी के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा शुरू करने से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और यह संदेश दिया की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी देश के संविधान में विश्वास करती है तथा सर्वधर्म समभाव का संदेश सम्पूर्ण बिहार में जन जन तक पहुँचाकर आम लोगों से सभी धर्मों को सम्मान देने एवं भारतीय संविधान का अक्षरसः पालन करने का भी आग्रह किया जाएगा। श्री राणा ने आगे बताया कि जब से नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से देश में सामाजिक सद्भाव बिगड़ा है देश में अशांति का माहौल है भाजपा सरकार देश में बढ़ती बेरोजगारी , महँगाई , भ्रष्टाचार एवं विकास की बात छोड़कर हिन्दू मुस्लिम , मंदिर मस्जिद , जाती पाती एवं क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का काम किया जिसके कारण आज देश के अधिसंख्य आबादी परेशान है। देश में कुछ अमीर लोगों को और अमीर बनाने की साजिश रची जा रही है गरीब और गरीब होते चले जा रहे हैं मध्यवर्गीय परिवारों का हाल बद से बदतर होती जा रही है देश के युवा बेरोजगारी के कारण आज रास्ता भटक रहे हैं जो आगे खतरनाक साबित हो सकता है। हर साल दो करोड़ सरकारी नौकरी देने की बात करने वाले आज नौकरियों से लोगों को हटा रहे हैं , देश नहीं बिकने दूँगा की बात करने वाले आज देश के अनेक सरकारी प्रतिष्ठानों को बेच रहे हैं , महँगाई कम करने की बात करने वाले आज महँगाई बढ़ाने में व्यस्त हैं , विदेशों से काला धन लाने की बात करने वाले आज देश का लाखों करोड़ रुपये को विदेशों में भेज रहे हैं , भ्रष्टाचार तो खत्म हुआ नहीं अलबत्ता और बढ गया इन तमाम मुद्दों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बिहार के हर नागरिक को बताकर भाजपा की पोल खोलने का काम करेगी। श्री राणा ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शरद पवार जी , श्री प्रफुल्ल पटेल जी एवं सुप्रिया सुले जी के दिशा निर्देश पर बिहार एनसीपी सम्पूर्ण बिहार में पदयात्रा कर आम जनता से सीधा संवाद करने एवं उनकी समस्याओं को उठाकर संघर्ष करने का काम पार्टी करेगी। एनसीपी द्वारा शुरू किए गए पदयात्रा में पार्टी के अनेक नेता शामिल हुए जिसमें प्रमुख हैं – प्रो0 केदारनाथ शाह , शकील अहमद , विशेश्वर पाण्डे , प्रेमानन्द राय , राजेश कुमार सिंह राजू , कन्हैया कुमार दास , अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता , डॉ एम भारती , अनिल सिंह , सतीश कुमार झा , राकेश रंजन पटेल , रंजीत यादव , रोहित रॉय , अजीत सिंह , सुनील सिंह , सुभाष चंद्रा , रामजनम प्रसाद यादव , गोविन्द कुमार , विनोद पासवान , कामता यादव , चंद्रमोहन यादव , कृष्णा राज , मनोज कुमार आदि।
Comments