बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भाजपा के विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बाढ़ बख्तियारपुर के टेकाबिगहा स्थित होटल आकाश के सभागार में बीजेपी की दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट पहुँचे, जहाँ पूर्व विधायक रणविजय सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों भाजपा समर्थकों ने बुलडोजर पर सवार होकर फूलों का बारिश कर जोरदार स्वागत किया। इस प्रशिक्षण शिविर में कई सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अलग-अलग तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले दिन के सत्रों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद,विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा बिहार झारखंड के संगठन महामंत्री नागेंद्र भाई और बिहार के संगठन मंत्री भीखू भाई दालसानिया ने विस्तारकों को संबोधित किया था। आज प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आकर प्रशिक्षकों को संबोधन किया पार्टी का मुख्य उद्देश्य इस शिविर के माध्यम से 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी है। पार्टी द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।