देश-विदेश में नए कोरोना के मामले बड़ी तेजी से फ़ैल रहे हैं. बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार काफी तेज हो गई है. प्रतिदिन हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बिहार के राज्यपाल फागू चैहान की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग की जाएगी.शुक्रवार को बिहार में नई गाइडलाइन जारी किये जाने के बाद राजभवन की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है. बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्यपाल फागू चैहान की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को सुबह 11 सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. वर्चुअल तरीके से यह बैठक की जाएगी. शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात के बाद यह अहम निर्णय लिया गया है.
Comments