बिहार में खाद की कमी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्वीकार कर लिया है. आज जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि अभी खाद की कमी से किसानों को परेशानी हो रही है. हमने केंद्रीय मंत्री से इस बारे मेन बात की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि एक हफ्ते में बिहार में खाद की किल्लत दूर कर दी जाएगी. बताते चलें कि बिहार में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. खाद की कमी से जूझ रहे किसानों में काफी गुस्सा है. कई क्षेत्रों से खबर आ रही है कि किसानों ने सड़क जाम कर दी है तो कहीं अधिकारियों के खिलाफ नारेजबाजी की है. यह मामला अब राजनीतिक रूप भी लेता जा रहा है. आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया तो संसद में भी यह मामला गूंज उठा. सुपौल से JDU सांसद दिलेश्वर कामत ने लोकसभा में बिहार में खाद की कमी का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि DABP खाद नहीं मिलने से रबी फसल को उपजाने में देरी हो रही है.