पंचायत आम निर्वाचन 2021 में अविश्कारिक प्रयोगों के साथ हो रहे चुनाव प्रक्रिया को पूरे देश के स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा सराहा जा रहा है,
राज्य निर्वाचन आयोग
पंचायत आम निर्वाचन 2021
24/11/2021
______________________________
पंचायत आम निर्वाचन 2021 में अविश्कारिक प्रयोगों के साथ हो रहे चुनाव प्रक्रिया को पूरे देश के स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा सराहा जा रहा है, इसी क्रम में 24/11/2021 को राज्य निर्वाचन आयोग दिल्ली एवं चंडीगढ़ के आयुक्त एस०के० श्रीवास्तव, दरभंगा से मुजफ्फरपुर का लाइव चुनावी दौरा करते हुए पटना के आयोग मुख्यालय 26/11/2021 को लाइव काउंटिंग प्रोसेस देखेंगे साथ ही चंडीगढ़ के सचिव संदीप मिश्रा, सहित आईटी प्रोफेशनल राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में तीन दिवसीय दौरे पर आकर आधुनिक तकनीकी से हो रहे पंचायत चुनाव के सभी प्रयोगों का अवलोकन व् निरीक्षण किया जिसमें चुनाव के दौरान लाइव ई० वी० एम्० मतदान, बायोमेट्रिक, व् ओ०सी०आर० के तहत मतगणना के बारें में जानकारी ली, इससे पहले गुजरात राज्य चुनाव आयोग के सीईओ संजय प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर आ कर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के कार्य पद्धति की सराहना कर चुके है…चंडीगढ़ के सचिव संदीप मिश्रा आठवे चरण के पंचायत चुनाव में आम लोगो को वोटिंग करते हुए लाइव देखा और बायोमेट्रिक पद्धति को नजदीक से जाना, चुनाव के दौरान हर एक गतिविधि पर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सीईओ डॉक्टर दीपक प्रसाद के साथ ही अन्य पदाधिकारियो के साथ पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें आधुनिक पद्धति द्वारा चुनाव प्रणाली के बारे में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बिहार, मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी साथ में विचार विमर्श कर जानकारी ली।