इंडिया सिटी लाइव 19 फरवरी : 24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में 22 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. पेश होने के साथ-साथ इसे पास भी कराया जाएगा. इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है.
विधानसभा के अधिकारियों के मुताबिक, 1 मार्च से 5 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी. 8 मार्च से 16 मार्च तक बजट पर चर्चा और मतदान होगा. 17 मार्च को सरकार का उत्तर और 18 मार्च को राजकीय विधेयक एवं राजकीय कार्य होंगे. 19 से 24 मार्च तक गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे. इस सत्र में कुल 22 कार्य दिवस होगा. इस तरह से विधानसभा का सत्र 19 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च को खत्म होगा.