बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने 1275 इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन आज से शुरू कर दिया है।
BPSSC दारोगा के एक हजार 275 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से स्वीकार करेगा।
BPSSC दारोगा के एक हजार 275 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से स्वीकार करेगा। इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी गई है। इच्छुक कैंडिडेट आज से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी), गृह विभाग की आरक्षी शाखा में पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के एक हजार 275 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से स्वीकार करेगा।
वेबसाइट (www.bpssc.bih.nic.in) ने इसके लिए लिंक अपलोड कर दिया है. जिन व्यक्तियों ने 1 अगस्त, 2023 तक स्नातक या समकक्ष परीक्षा पूरी कर ली है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन लिंक 5 नवंबर से उपलब्ध होगा।
यहां करें संपर्क
आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल जारी किया गया है। किसी तरह की दुविधा व परेशानी में अभ्यर्थी कार्यालय अवधि में हेल्पलाइन नंबर (7209221115, 7209521115, 8235681116 व 8235841116) तथा ईमेल आइडी [email protected] से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहला दो चरण लिखित परीक्षा तथा तीसरा शारीरिक दक्षता जांच से संबंधित होगा। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल रिक्ति के पांच गुना अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रतियोगी परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी. पहले भाग में 100 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है। इस अनुभाग को पूरा करने के लिए आपके पास दो घंटे की समय सीमा होगी। प्रश्न सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं को कवर करेंगे। उत्तीर्ण होने के लिए आपको न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का निर्धारण प्रारंभिक परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें आरक्षित उम्मीदवारों की प्रत्येक श्रेणी के लिए कुल रिक्तियों का 20 गुना उपलब्ध होगा।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों चरणों की परीक्षा में गलत जवाब देने पर 0.2 अंक काट लिए जाएंगे। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होंगी, एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी।