दियारे में बन रहा दिल्ली का टिकट..
दलाल सक्रिय ..समस्या है विकट..
रेल टिकट के अवैध धंधेबाज को रेल सुरक्षा बल ने दियारे से किया गिरफ्तार..
गिरोह का जाल खंगाल रही रेल पुलिस..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट
1/2/2022
बक्सर जिलें में रेल टीकट का अवैध रूप से रेलवे टिकट का कारोबार करने वाले लोगों पर आरपीएफ के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक महीने के अंदर दो अवैध रेल टिकट कारोबारियों को पुलिस के द्वारा पकड़ कर जेल भेजने के पश्चात सोमवार को एक बार फिर सिमरी के हलवा पट्टी में रेल टिकट का अवैध व्यापार करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से टिकट तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ, जिन्हें जब्त करने के साथ-साथ पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
जानकारी देते हुए आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मुख्य मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.के.एस राठौर के निर्देश पर लगातार रेल टिकट के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरी हलवा पट्टी में एक साइबर कैफे चलाने वाले व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से रेल टिकट बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस सूचना के आलोक में छापेमारी के दौरान गुलजार अली नामक व्यक्ति को बताए गए स्थान से पकड़ा गया जिसके पास से अग्रिम यात्रा के तीन तत्काल टिकट तथा इस्तेमाल किए गए 78 रेल टिकट बरामद किए गए. इसके साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर, यूपीआई स्कैनर और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है.आपको बता दें कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की एक बड़ी संख्या सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से आती है..जिसके चलते यहाँ आये दिन टिकट के दलालों चांदी रहती है..लेकिन पुलिसिया दबीश के बाद अब यह काम जिले के सूदूर दियारे इलाके में भी होने शुरू हो गये है..