बढ़ा संक्रमण तो मुस्तैद हुआ प्रशासन…
रेवले चला रहा लगातार अभीयान..
स्टेशन परहो रही है कोवीड जांच…
यात्रियों को किया जा रहा जागरूक…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
17/1/2022
बक्सर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है ..वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा दानापुर मंडल के बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी लगातार कोविड की जांच की जा रही है.. तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रभाव और संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रशासन ने एक तरफ जहां ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक जागरूकता चलानी शुरू कर दी है और कई तरह की पाबंदियां लगा रखी है ..वही ट्रेनों से आने जाने वाले यात्रियों के प्रति भी रेल प्रशासन पूरी तरह चौकस और मुस्तैद दिख रहा है.. जहां उनकी लगातार और नियमित जांच की जा रही है ..बाहर राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की स्टेशन पर नियमित जांच की जा रही है ..इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर स्टेशन पर कैंप किये हुऐ है ..जिलाधिकारी से मिले आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है वहीं आरपीएफ के कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि चलती हुई ट्रेन में और स्टेशन पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें कोविड.. से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है और नियमित रूप से उनकी जांच भी की जा रही है ..आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन काफी मुस्तैद है और लोगों को समझाया भी जा रहा है कि.. वह आपस में दूरी बना कर रहे और मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.. इधर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से प्रशासन की परेशानियां बढ़ा दी है जिसके बाद सरकारी अमला पुरी तरह चौकस हो गया है और पाबंदी और बढ़ा दी गई है..
आपको बता दे की जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है..जिसके बाद अब लोग भी इस वैश्विक आपदा से सहमें हुऐ है..।