बक्सर केन्द्रीय कारा पंहुचे जेल आईजी
व्यवसथाओं का लिया जाऐजा…
अधीकारियों में मचा हड़कंप…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
बक्सर के केंद्रीय कारा से कुछ दिनों पहले वायरल हुआ वीडियो के जांच के सामने आने के बाद एक और जहां प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे वहीं जेल विभाग और जेल के वरीय अधिकारी भी अब इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं.. ताजे मामले में बक्सर पहुंचे जेल के आईजी ने आज बक्सर के लिए कार्य का औचक निरीक्षण किया है और कई सारी व्यवसथाओं की जानकारी लेते हुऐ निर्देश भी दिऐ है सूत्रों ने बताया कि गोपनीय तरीके से पहुंचे बक्सर जेल आईजी ने आज केंद्रीय कारा में सुबह में ही सघन चेकिंग अभियान चलाया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसके बाद वहां पदस्थापित सभी अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और कैदियों में भी हड़कंप मच गया आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बक्सर के केंद्रीय कारा से एक कुख्यात अपराधी संदीप यादव की बातचीत भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक खेसारी लाल के साथ वायरल हुई थी इसका वीडियो भी काफी तेजी से फैला था और पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी हालांकि जिले के एसपी ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा था कि यह वीडियो आजमगढ़ जेल का है जिसकी जांच कराई जा रही है वहीं इस घटना के बाद पहली बार बिहार कारा एवं सुधार विभाग के महानिरीक्षक दिवेश सेहरा रविवार को अचानक से केंद्रीय कारा में पहुंच गए. बक्सर केंद्रीय कारा में उनका यह औचक निरीक्षक पदभार ग्रहण करने के बाद तथा पिछले दिनों कुख्यात गैंगस्टर तथा एक भोजपुरी कलाकार की बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार हुआ है. माना जा रहा है कि वह जेल में सुरक्षा संबंधी इंतजामों के बारे में जानकारी लेंगे साथ ही कैदियों के कौशल विकास के लिए आयोजित कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी लेंगे. जेल महानिरिक्षक के साथ-साथ निदेशक प्रशासन रजनीश सिंह, एआइजी राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा व एसडीपीओ गोरख राम तथा कारा अधीक्षक राजीव कुमार भी मौजूद रहे. महा निरीक्षक ने जेल के कैदियों तथा जेल कर्मियों के रहने के इंतजामों के साथ अन्य जानकारियां प्राप्त की तथा सुधार के बारे में आवश्यक निर्देश दिए.
बता दें कि केंद्रीय कारा में कैदियों को रखने की क्षमता के विस्तार के लिए भी कार्य होना है इस संदर्भ में पहले भी कुछ कार्य किए गए हैं ऐसा माना जा रहा है कि आगे की कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी लेने तथा आवश्यक निर्देश देने के लिए जेल आईजी पहुंचे हुए हैं.