गंगा आरती का हुआ भव्य आयोजन.. जिला गंगा समिति के तत्वावधान में श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट ने कराई गंगा आरती।
जिला गंगा समिति द्वारा गंगा स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियानों के तहत बक्सर में नवरात्र के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन कराया गया आरती का आयोजन बक्सर के श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट संस्था के द्वारा किया गया …संस्था द्वारा 12 वर्षों से लगातार मां गंगे की दैनिक आरती की जाती है जिले में चल रहे नमामि गंगे कार्यक्रमों के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जहां गंगा स्वच्छता और लोगों को गंगा घाटों के प्रति अपनी सोच बदलने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं.. इसी कड़ी में बक्सर के रामरेखा घाट पर श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया गया आरती में जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति श्री अमन समीर उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर के साथ नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी आशुतोष राय तथा नगर परिषद कार्यपालक प्रेम स्वरूपम के साथ कई अधिकारी व नमामि गंगे के सरकारी कर्मी मौजूद थे 1 घंटे तक चले इस गंगा महाआरती में लोग श्रद्धा और आस्था के साथ डूबे रहे वही श्री गंगा आरती सेवा ट ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने बताया कि यह आरती कार्यक्रम 12 सालों से नियमित रूप से दैनिक स्तर पर चलता है पर जिला प्रशासन के सहयोग से किसी किसी दिन विशेष आरती का आयोजन होता है आने वाले दिनों में आरती के स्वरूप को और विस्तार किया जाएगा।मौके पर आरती ट्रस्ट के पप्पू राय ,धन जी सिंह, अमरनाथ पाण्डेय आदि सदस्द उपस्थित थे।
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट.