बक्सर में शुरु हुआ विक्रमशिला का ठहराव..
केन्द्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना..
दिल्ली जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत..
यात्रियों में खुशी..कम होगा दबाव..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
बक्सर जिले में यात्रियों के सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा एक नई सुपर फास्ट ट्रेन का ठहराव किया गया है जिससे बक्सर से दूरदराज जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचाएगा.. स्थानीय लोक सभा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के प्रयासों से बक्सर में विक्रमशिला एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया जिससे लोगों में काफी खुशी देखी गई आपको बता दें कि बक्सर उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है ..जहां उत्तर प्रदेश से काफी भारी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने बक्सर रेलवे स्टेशन आते हैं ऐसे में ट्रेनों की कमी हमेशा खलती है लेकिन अब स्थानीय सांसद और दानापुर मंडल के सौजन्य से बक्सर में भी बड़े ट्रेनों का ठहराव हो रहा है और यात्रियों को सुविधा पहुंच रही है इसी कड़ी में कल भागलपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली आनंद विहार तक पहुंचने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव बक्सर में शुरू हुआ जिसके लिए रेलवे ने कल एक कार्यक्रम आयोजित कर रखा था केंद्रीय राज्य मंत्री स्थानीय सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बक्सर से आगे रवाना किया और यात्रियों को शुभकामनाएं..मौके पर दानापुर डिआर एम के साथ सभी वरिय अधिकारी मौजूद थे