बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाइक और जुगाड़ गाड़ी में टक्कर एक की मौत दो घायल
बाढ़ बीते देर रात बाढ़ थाना के बाजारसमिति के निकट जुगाड गाड़ी और बाइक में टक्कर होने एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए मृतक अशोक सिंह राणा बिघा पंचायत के वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य के पति है।ग्रामीणों की माने तो जुगाड गाड़ी(झरझरिया)में लाइट नहीं थी जिस कारण सामने से आ रही बाइक टकरा गई वही दो घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया अशोक सिंह को देखने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में जानने वालों की भीड़ इक्कठा हो गई।



