बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता अभियान का उद्घाटन बाढ़ ।बाढ़ के ढेलवागोसाई मोहल्ले में स्थित संभावना वाटिका सभाकक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बाढ़ शाखा के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई ।दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में कैंसर के कारण ,बचाव और उपचार की जानकारी दी गई। इसमें धर्मशिला कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली के निदेशक कैंसर रोग सर्जन डॉ अंशुमान कुमार ने कहा कि इस बीमारी को लेकर जागरूकता जरूरी है। इसका प्रसार तेजी से हो रहा है। समय पर उचित चिकित्सा और लाइफ स्टाइल में बदलाव कर इस पर काबू पाया जा सकता है ।आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी सिंह, डॉ सुरेश शर्मा, डॉक्टर सियाराम सिंह, डॉक्टर पूनम सिंह, डॉ पंकज कुमार ,डाक्टर अंजेश कुमार आदि ने संबोधित किया ।आईएमए की तरफ से नर्स और ग्रामीण चिकित्सक को बीमारी के निदान को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया ।
Comments