बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सीसीए एक्ट लगने की कार्रवाई
बाढ़ चौथे चरण में होने वाली चुनाव को लेकर मुंगेर की हॉट सीट पर एनडीए और महागठबंधन मे
कई बाहुबली अपना दम खम लगाए हुए है।बाहुबलियों को देखते हुए बाढ़ अनुमंडल की पुलिस ने कई बाहुबलियों पर सीसीए3 के तहत कार्यवाही की अनुसंसा मुख्यालय को भेजी है।मुख्यालय से रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जाएगी। एनडीए समर्थित उम्मीदवार जेडीयू प्रत्याशी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह है तो महागठबंधन से आर जे डी उम्मीदवार कुमारी अनीता देवी जो अशोक महतो की पत्नी है उनको बनाया गया है। एनडीए के ललन सिंह के तरफ से अनंत सिंह पूरी तरह खुल कर मैदान में है ।तो आर जे डी से कर्णबीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया समर्थन में है।ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 13मई को होने वाले मतदान में पुलिस प्रशासन की तैयारी जारी है।अपराधिक इतिहास देख कर सीसीए 3 लगाई जाएगी साथ ही टाल क्षेत्र के लिए घुड़सवार दल को तैनात किया जाएगा ताकि शांति और भयमुक्त चुनाव करवाई जा सके।