बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार
बाढ़। एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव के पास स्थित एक स्कूल के छात्राओं के साथ स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट के क्रम में चार लड़कों के द्वारा छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।आरोपी की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालाबागी गांव निवासी संदीप पासवान के रूप में की गई है ।पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस को इसकी तलाश थी ।अन्य तीन मनचलों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है ।सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।
बाइट _सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ भारत सोनी