CORONA UPDATE- भारत में ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2.75 ने दी दस्तक-बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा COVID-19 पॉजिटिव
PATNA 03.07.22 – CORONA UPDATE-ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट्स ही भारत में ताजा कोरोना विस्फोट के लिए जिम्मेदार हैं। इजरायली एक्सपर्ट के अनुसार, कम से कम 10 राज्यों में नया सब-वेरिएंट BA.2.75 मिला है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है.
CORONA UPDATE-बिहार के2 मंत्रियों को हुआ कोरोना
बिहार मंत्रिमंडल के 2 मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय झा COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं. बिहार कैबिनेट के 2 वरिष्ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य मंत्रियों ने भी कोविड जांच करवाई है. बिहार कैबिनेट के 2 वरिष्ठ मंत्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. दोनों मंत्रियों के संपर्क में आए नेताओं और मंत्रियों के लिए कोरोना जांच कराना जरूरी हो गया है, ताकि संक्रमण के बारे में समय रहते पता चल सके. बता दें कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है.
CORONA UPDATE- संक्रमण में एक बार फिर से तेजी देखी
कोरोना वायरस के चलते होने वाले संक्रमण में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है. प्रदेश की राजधानी पटना एक बार से कोविड-19 संक्रमण के लिहाज से बड़ा हॉटस्पॉट बना है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने पटना हवाई अड्डे पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया था. इसके बाद एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में तेजी लाई गई थी. साथ ही हवाई अड्डा परिसर में किसी के भी बिना मास्क प्रवेश पर रोक लगा दी गई. सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया, ताकि कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके. इसके साथ ही हवाई अड्डे पर कोरोना जांच के लिए विशेष जांच टीम को भी तैनात किया गया. यहां पर बूस्टर डोज देने की भी सुविधा है.