नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान, टीकाकरण में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया।आपको बता दे की इसमें टीकाकरण के अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। और
INDIA CITY LIVE DESK- बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया।आपको बता दे की इसमें टीकाकरण के अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। और कोविन पोर्टल पर शुक्रवार देर रात 11 बजे तक 29 लाख 38 हजार 653 व्यक्तियों के टीका देने की एंट्री हुई। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण महाभियान में बिहार देश मे अव्वल रहा।वहीं कर्नाटक और यूपी टीकाकरण में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बिहार में टीकाकरण के लिए 14,500 टीका केंद्र बनाए गए थे। पूर्वी चंपारण 22 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाकर पहले स्थान पर रहा। इससे पहले मंगलवार को 22.5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था। खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर देर रात ट्वीट किया था।
हलाकि सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा था कि राज्य में ‘6 करोड़ 6 माह’ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गई थी। इसके अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में कोविड वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। 31 अगस्त को चलाए गए टीकाकरण महाअभियान में 10 हज़ार से अधिक टीकाकरण केंद्र चालू कर रिकॉर्ड 22.5 लाख से भी अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। सभी को धन्यवाद।राज्य में अबतक तीन बार कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा चुका है। 16 जनवरी, 2021 से देश सहित राज्य में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गत 8 मार्च को पहली बार महिला दिवस के मौके पर जीविका दीदियों के बीच कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था और इसमें 2 लाख 2 हजार 337 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया था। दूसरी बार, 12 मार्च को टीकाकरण महाअभियान पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच संचालित किया गया। इस अभियान के तहत 1 लाख 35 हजार 575 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। तीसरी बार, 5 अगस्त को पूरे राज्य में किए गए महाअभियान के तहत 9 लाख 26 हजार 150 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया था