कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन अलर्ट, बिना मास्क घूमते मिले तो देना होगा जुर्मान

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन अलर्ट, बिना मास्क घूमते मिले तो देना होगा जुर्मान

हाजीपुर.  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है.  कोविड-19 संक्रमण के बचाव  तथा कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए मंगलवार को सदर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस, सदर थाने की पुलिस व नगर परिषद की टीम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के कई दुकानों व मॉल, बस स्टैंड सहित शहर के  रामाशीष चौंक, महुआ मोड़, पुरानी गड़क पुल बीएसएनएल, अनवरपुर चौक, सहित अन्य जगहों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क सड़क पर घूम व वाहन चलाते रहे लोगों का चलान काटा गया. सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, अगर बिना मास्क सड़क पर घूमते पकड़े गये तो जुर्माना भी देना होगा. उन्होने लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है. चलाया जा रहा सघन मास्क चेकिंग अभियान के दौरान  ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1200, सदर थाने द्वारा 3900 और नगर परिषद ने चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान लोगों से लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है.

BiharcovidHealth