कोबिड प्रोटोकॉल को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को ले प्रमंडलीय आयुक्त एवं आईजी पटना ने डीएम, एसएसपी , एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई अधिकारियों के साथ की बैठक
कोबिड प्रोटोकॉल को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को ले प्रमंडलीय आयुक्त एवं आईजी पटना ने डीएम, एसएसपी , एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई अधिकारियों के साथ की बैठक
पटना–प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी ने 26 जनवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का सफल आयोजन सुनिश्चित कराने को ले डीएम , एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही से निर्धारित दायित्व का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आठ झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी,जिसमे मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा “नशा मुक्ति” विषय पर आधारित झांकी,पर्यटन निदेशालय द्वारा “पुनौराधाम सीतामढ़ी” विषय पर झांकी,
कृषि निदेशालय द्वारा “जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनायें ” पर आधारित झांकी, राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा “हर घर दस्तक ” विषय वस्तु पर
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना उद्योग विभाग द्वारा “बिहार में औद्योगिक विकास” विषय पर महिला एवं बाल विकास निगम , समाज कल्याण विभाग द्वारा “समाज सुधार अभियान -बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान ” विषय पर,बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा ” बंदिशों से आजादी” विषय वस्तु पर एवं
बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी पटना द्वारा “मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
प्रमंडलीय आयुक्त ने उप विकास आयुक्त पटना को झांकी से संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक करने तथा सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की 12 टुकड़ियों प्रदर्शन करेगी। जिसमे सीआरपीएफ, एसएसबी,आइटीबीपी, जिला सशस्त्र बल पुरुष,जिला सशस्त्र बल महिला, एसटीएफ शामिल है
बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह , वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो, उप विकास आयुक्त रिची पांडे,आयुक्त के सचिव एस एम कैशर, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।