बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
करंट लगने से बुजुर्ग की मौत
बाढ़ पंडारक थाना क्षेत्र के गोबासा शेखपुरा गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग महेंद्र महतो की करंट लगने से मौत हो गई बताया जाता है कि महेंद्र महतो खेत देखने गए थे खेत देखकर के वापस लौट के क्रम में बगल के किसानों द्वारा जानवर से बचाव के लिए बिजली का नंगा तार खेत में बिछाया गया था। इस तार में फंसकर मौत हो गई। दो ढाई घंटे तक जब महेंद्र महतो घर नहीं पहुंचे तो परिजन देखने के लिए गया तो खेत के आई के महेंद्र महतो गिरा हुआ था ।इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचे सबको कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है वही पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
बाइट मुख्तार आलम पूर्व मुखिया
Comments