बिजली के खंभों में दौड़ा करंट..
कई बेजुबानों की चली गयी है जान..
बारिश के बाद अक्सर होती है घटना..
लोगों ने प्रशासन से की पोल बदलने की मांग..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर..
जिला मुख्यालय बक्सर में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए लोहे के पुराने खंभे अब बेजुबान जानवरों के लिए मौत का कारण बनते जा रहे हैं.. बेतरतीब ढंग से लगाए गए तार और तारों के जाल के बीच फैले विद्युत का तेज प्रवाह आज बेजुबान जानवरों का मौत का कारण बन रहा है.. बारिश के बाद अक्सर देखी जाने वाली समस्या आज बक्सर में फिर देखने को मिली ..पीपी रोड से मुनिम चौक वाले रास्ते में कई बेजुबान आज विद्युत स्पर्शाघात के चपेट में आकर अपना दम तोड़ दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी बारिश होती है यह समस्या उत्पन्न होती है और बिजली के लगे खंभों में विद्दुत का धारा प्रवाह होने लगता है.. जिसके चपेट में आने से सैकड़ों बेजुबान जानवर अपनी जान गवा चुके हैं.. लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई भी कार्यवाही नहीं करता है ..आए दिन लोगों को भी झटके लगते रहते हैं लेकिन प्रशासन पता नहीं किस बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है..ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसें बिजली के खंभो को चिन्हित कर के उसे सुरक्षित बनाया जाऐ..ताकि लोगों के साथ बेजुबान जानवरों को भी ऐसे घटना से आसमयिक मौत से बचाया जा सकें..।