बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दाल लदे पिकअप बैन लूटने वाला 5 अपराधी गिरफ्तार
बाढ़ पंडारक थाना अंतर्गत 5 दिन पूर्व छपेरातर गांव से दाल लदे पिकअप वैन लूटने की घटना हुई थी। कांड की गंभीरता को देखते हुए।एएसपी अपराजिता लोहान के नेतृत्व में एक टीम की गठन की गई। गठित टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी स्रोतों से अनुसंधान करते हुए घटना का सफल उद्वेदन किया गया। घटना में लूटी गई वाहन 53 क्विंटल दाल, स्कॉर्पियो, सात मोबाइल बरामद किया गया तथा पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी सौरभ कुमार, प्रदीप कुमार सनैया एवं दुलारचंद यादव तेलडीह तीनों शेखपुरा जिले के हैं। वही शिव शंकर कुमार जमुई जिला एवं कुंदन कुमार पटना जिला एनटीपीसी के निवासी है । सभी अभियुक्तों को न्याय की हिरासत के तहत जेल भेजा जा रहा है
Comments