बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटनामा गांव में दहेज के लिए रजनी कुमारी 19 वर्ष की ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगा रहे थे। इसी दौरान मायके वालों को खबर हो गई जिसके बाद घटना की सूचना बाढ़ पुलिस को दी गई ।पुलिस ने आरोपी पति गौतम और उसके पिता विट्ठल महतो को गिरफ्तार कर लिया। शेखपुरा जिले के बरनी गांव निवासी रजनी कुमारी के 1 वर्ष पूर्व बाढ़ के अटनामा गांव निवासी गौतम कुमार के साथ हुई थी। गौतम मजदूरी का काम कर रहा है। 3 दिन पूर्व साजिश के तहत गौतम अपनी पत्नी को लेकर पटना गया था जहां पर संदिग्ध परिस्थिति में रजनी की मौत हो गई। आरोप हत्या का लगा है। शव को आनन-फानन में गांव में लाकर पति और ससुर ठिकाने लगाने की साजिश रच रहे थे। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया जिसका पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में मृतका के परिजनों का बयान पुलिस दर्ज करने में जुट गई है ।