बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय में राज्य के पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने सभी पुलिस अधिकारी सभी पुलिस पदाधिकारी सभी कर्मचारियों को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शराब न पीने शराब पीने के लिए किसी को प्रेरित ना करने और शराब माफियाओं शराब तस्करों से किसी तरह का संबंध नहीं रखने को लेकर शपथ दिलाई
रीपोटर :- रंजीत कुमार पटना
बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय में राज्य के पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने सभी पुलिस अधिकारी सभी पुलिस पदाधिकारी सभी कर्मचारियों को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शराब न पीने शराब पीने के लिए किसी को प्रेरित ना करने और शराब माफियाओं शराब तस्करों से किसी तरह का संबंध नहीं रखने को लेकर शपथ दिलाई।राज्य के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी कर्मचारी शराब नीति के उल्लंघन में पाया जाएंगे उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी । उन्होंने कहा शराब सहित ड्रग्स , चरस , गांजा एवम अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ जो हानिकारक एवम गैरकानूनी है उन सभी पर हमलोगों की नजर है , इस प्रकार की नशा को बेचने वाले , सेवन करने वाले या कारोबारियों को सहयोग करने वाले वख्से नही जाएंगे । चाहे इसमे कोई पुलिस पदाधिकारी ही क्यों न हो ।