बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
धान चर रहे चार बकरी को लाठी डंडे से पीट कर मार डाला
बाढ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में धान के खेत में चर रहे चार बकरी को खेत मालिक ने लाठी डंडे से पीट कर मार डाला। बकरी मंरने की बात की जानकारी
बकरी मलिक को लगा तो मरे हुए बकरी को लेकर थाने पहुंच गए। और मुकदमा करने की बात कहने लगे। ग्रामीणों की पहल काफी मशक्कत के बाद दोनों के बीच ₹10000 में रुपए में समझौता हुई उसके बाद बकरी मलिक वापस थाने से बकरी को ले आए।
बाइट बकरी मलिक महिला
Comments


