बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
धूमधाम से मनाया गया काली पूजा
बाढ बाढ़ स्थित चोंदी मोहल्ले में देर रात धूमधाम से मनाया गया काली पूजा बता दे की यहां पर दक्षिणेश्वर काली की पूजा होती है पूरे बाढ शहर में सिर्फ यहां ही
दक्षिणेश्वर काली की सैकडो वर्ष से की जाती है इस प्रतिमा की यह विशेषता है दक्षिण दिशा में स्थापित होती है। पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा की जाती है यहां पर पहले जानवरों की बलि दी जाती थी लेकिन 2 साल से जानवर की बली बंद है। वही सुबह-सुबह महिलाएं मंदिर पहुंचकर मां काली की पूजा अर्चना कर रहे हैं। और मां से
धन-धान और समृद्धि और खुशी की कामना करते हैं।
बाइट पुजारी
Comments


