बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट की रिपोर्ट
धूमधाम से की गई मां दक्षिणेश्वरी काली की पूजा
बाढ़ दीपावली के दिन अक्सर जगह़ो लक्ष्मी की पूजा होती है ।लेकिन बाढ़ शहर के मात्र चोंदी मोहल्ले में मां दक्षिणेश्वरी काली की पूजा सैकड़ो वर्ष होते आ रही है। मध्य रात्रि में पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ मां काली की पूजा होती है। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहते हैं। पूजा के बाद माता की आरती होती है। उसके बाद भक्तों के लिए मां का मंदिर खोल दिया जाता है। ताकि लोग मां का दर्शन करें। बता दे की पूरे शहर में मात्र एक ही जगह मां दक्षिणेश्वरी काली की प्रतिमा स्थापित होती है। धूमधाम से यहां पूजा होती है।