बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दो बाइक की टक्कर पांच युवक घायल
बाढ थाना क्षेत्र के सविता सिनेमा के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दो बाइक पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने सभी घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वही दो युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो युवक बाजार की तरफ आ रहे थे तभी दोनों बाइक की भीषण टक्कर हो गई तीन युवक बख्तियारपुर के तेज बीघा के रहने वाले हैं। वहीं दो युवक बाढ कचहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
Comments


