डॉ अजय ने मुख्यमंत्री से गलवान घाटी घटना के शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं ज़मीन प्रदान करने का अनुरोध किया
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद, आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर हमारी मातृभूमि के लिए लद्दाख की गलवान घाटी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले झारखंड के शहीदों के लिए मुआवजे की मांग की.
डॉ अजय ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में अनुरोध किया कि वीरगति प्राप्त करने वाले गणेश हांसदा बहरागोड़ा एवं कुंदनकांत ओझा साहिबगंज जिला के डिहारी गांव के निवासी थे और दोनों बहादुर अपने घर के एक मात्र कमाने वाले थे।झारखण्ड सरकार ने शहीदों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए, सरकारी नौकरी, पेट्रोल पंप, घर बनाने व कृषि योग्य जमीन प्रदान करने का ऐलान किया था।झारखण्ड सरकार ने अपना वादा निभाते हुए एक महीने के अंतराल ही शहीदों के परिजनों तक 10 लाख रूपए की सहायता राशि पंहुचा दी थी परन्तु कोविड के कारण नौकरी एवं ज़मीन देने में अब विलम्ब हो रहा हैl देश में आज महंगाई चरम पर है और आए दिन आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है l जिससे यह ज्ञात होता है की झारखण्ड सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि केवल कुछ ही समय तक परिजनो के काम आ सकती हैl
डॉ अजय ने अपने पत्र में आगे कहा झारखण्ड सहित पूरा देश इन जवानों का ऋणी रहेगाl
झारखण्ड को अपने शहीद जवानो पर फख्र है और संकट की इस घड़ी में परिजनों के साथ उनकी पूरी संवेदनाएँ है, अत: शहीदों के परिजन को राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई सरकारी नौकरी, पेट्रोल पंप, घर बनाने या कृषि योग्य ज़मीन प्रदान की जाएl