डा. ऋषभ के द्वारा आयोजित हेल्थ कैम्प में उमड़ा मरीजों का सैलाब
शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में डा. ऋषभ कुमार के द्वारा नि:शुल्क मेगा आई कैम्प एवं आर्थोपेडिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जहाँ विरायतन के नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम के सहयोग से लगभग 500 से अधिक मरीजों का आई टेस्ट किया गया ,वहीं 80 मरीजों का चयन आँख के आपरेशन के लिए हुआ जिनका नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम में आपरेशन होगा।
वहीं आर्थोपेडिक संबंधी हजारों मरीजों का ईलाज खुद डा. ऋषभ ने किया एवं उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श के साथ निःशुल्क दवा भी दिया गया।
वहीं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. सहजानंद प्रसाद सिंह ने किया, वहीं उनके साथ बरबीघा के नामचीन डा. आनंद,नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम के प्रसिद्ध डाक्टर दीपक सहित समाजसेवी चिंटू सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार उपस्थित रहे।
वहीं भारी बारिश के बावजूद भी मरीज अपने नंबर की प्रतिक्षा करते दिखे।
वहीं डा. ऋषभ ने कहा कि समाजसेवा से.बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि ये मेरा पाँचवाँ शिविर है,एवं भविष्य में बरबीघा विधानसभा के हरेक पंचायत में इसी प्रकार का स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगों को लाभान्वित करें।
Comments