बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम
बाढ़ दाहौर उच्च विद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं ने डमी एडमिट कार्ड नहीं आने पर आकोशित छात्र-छात्राओं ने दाहौर उच्च विद्यालय के सामने एन एच 31को घंटो जाम कर जमकर हंगामा किया जिससे आवागमन बाधित हो गया । गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वही पीड़ित छात्राओं का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के लापरवाही के कारण हम लोगों का साल बर्बाद हो जाएगा। हम लोग जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री, नेता प्रतिपक्ष आदि को लिखित आवेदन दिया है। लेकिन कहीं से संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला। वहीं छात्राओं का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं क्लर्क के लापरवाही के कारण हम छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानाचार्य और क्लार्क को विद्यालय से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची बच्चों को समझा कर जाम हटवाया
बाइट कई छात्र