बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर एएसपी ने किया घाट का निरीक्षण
बाढ कल मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा। विसर्जन को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने भिन्न-भिन्न घाटों का निरीक्षण किया। बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर शहर की प्रमुख मूर्तियां विसर्जित की जाती है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार मूर्तियां विसर्जित की जाएगी आर्टिफिशियल बाउंड के तहत मूर्तियां विसर्जित करें उन्होंने लोगों से अपील की मूर्ति विसर्जन के दौरान बच्चों को घाट पर नही लाए। अधिक गहरे पानी में ना जाए क्योंकि पानी में करंट बहुत ज्यादा है। दुर्घटना होने की संभावना रहेगी साथ ही साथ घाटों पर पुलिस बल एवं स्टेट की तैनाती होगी। मौके पर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार, मणि दर्शन कुमार धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे।