बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ई-रिक्शा चोरी मे चार गिरफ्तार
बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ई-रिक्शा की चोरी के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी का ई रिक्शा बरामद किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को अजीत कुमार की रिक्शा चोरी हुई । इस घटना में पुलिस ने ई-रिक्शा जो मोबाइल तथा बाइक बरामद किया है। अपराधियों की पहचान अथमलगोला दरियाचक गांव निवासी शिशुपाल कुमार, जगड़िया टोला निवासी जय नंदन कुमार, कुंदन कुमार, खुसरूपुर के हसनपुर निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है। इस उद्भेदन में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार और दारोगा धनंजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई है ।
वाइट सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह