बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ई रिक्शा पलटी पांच चोटिल
बाढ़ सती अस्थान उमानाथ जाने वाली सड़क पर गड्ढे और पानी से भरे रहने के कारण सड़क पर चलने वाली छोटी वाहन हमेशा पलट जाती है ताजा मामला उमानाथ मोड़ पर का है सवारी से भरा ई रिक्शा पलट गई जिसमें सवार पांच लोग चोटिल हो गया है सभी को निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद की लापरवाही के कारण यहां पर हमेशा दुर्घटना होते रहती है उसके बावजूद नगर परिषद कुंभकर्णी निद्रा मे सोई हुई है। नगर परिषद द्वारा सड़क की मरम्मत और पानी निकासी की व्यवस्था की जाती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती अब देखना है कि नगर परिषद कब इस पर ध्यान देती है। 1 सप्ताह बाद माघी पूर्णिमा का मेला लगने वाला है दुर्घटना से बचाव नगर परिषद कैसे करती है।