बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ईंट भट्ठा पर हुई फायरिंग बच्ची जख्मी
बाढ़ ।बाढ़ थाना के गौरक्षणी में ईट भट्ठे पर अचानक हुई फायरिंग में एक बच्ची घायल हो गई।घायल बच्ची के परिजन ईट भट्ठे पर मजदूरी का काम करते है।घटना की सूचना पर बाढ़ थाना की पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंच कर मामले की जानकारी ली।घायल काजल के पिता ने बताया कि दो पक्षों की और से गोली चल रही थी जिसमे एक गोली उसकी पुत्री काजल को लगी।गंभीर हालत में काजल को पटना रेफर किया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बाइट __घायल का पिता