एक और भ्रष्ट अधिकारी पर आर्थिक अपराध इकाई का शिकंजा

अवैध बालू उत्खनन से कमाई करने वाले अधिकारियों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार ने कई अधिकारियों की सूची बना ली है। जिन अधिकारियों ने अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है। उन पर अब सरकारी डंडा चलने लगा है। इसी कड़ी में बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई ने औरंगाबाद के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है। आर्थिक अपराध इकाई ने अधिकारी के पटना, गया और झारखंड स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक एचएन खान के निर्देश के बाद यह छापेमारी की गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने अधिकारी अनूप कुमार के, पटना के भूतनाथ स्थित शांभवी इनक्लेव रांची स्थित लव कुश अपार्टमेंट और गया जिले में स्थित पैतृक आवास पर एक साथ छापेमारी कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी फिलहाल जारी है।

पटना से गुड़िया सिंह की रिपोर्ट।

बिहार - भ्रष्ट अधिकारी शिकंजे में